Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के तरीकों से व्यापारी वर्ग नाखूश

देहरादून : प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के तरीकों से व्यापारी वर्ग नाखूश

देहरादून, जिला प्रशासन देहरादून द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए जिस प्रकार से ध्वस्तीकरण किया जा रहा है इससे व्यापारी वर्ग प्रशासन के इस रवैया से नाखुश दिख रहा है।

आज राजधानी देहरादून के राजेंद्र नगर में अतिक्रमण हटाने हेतु प्रशासन की टीम पहुंची तो उनके पास जेसीबी और बुलडोजर भी मौजूद था। ऐसे में स्थानीय व्यापारियों ने दून उद्योग एवं व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को मौके पर बुलाया। व्यापारियों ने विरोध करते हुए कहां की जब हम स्वतः स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने को तैयार हैं फिर भी प्रशासन जबरन बल का प्रयोग कर अतिक्रमण हटा रही है।

इस दौरान दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया एवं महासचिव सुनील मैंसोन ने नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी को आग्रह किया कि जेसीबी बुलडोजर का प्रयोग ना किया जाएए व्यापारी स्वयं ही अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का मदद करेगा।

साथ ही संगठन के उपाध्यक्ष डीडी अरोड़ा एवं संगठन मंत्री दीपक गुप्ता ने ने कहा कि बाजारों में बुलडोजर जेसीबी के आने से जाम की स्थिति बन जाती है ऐसे में प्रशासन ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल ना करें |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments