कर्मचारियों का डीडीओ कोड बहाल हो: बिजेन्द्र पाल

हरिद्वार सितम्बर 09 (कुल भूषण शर्मा) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान परआंदोलन के तीसरे दिन भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने काली फीती लगाकर विरोध प्रकट किया ऋषिकुल और गुरुकुल के कर्मचारियों ने नारे लगाकर अपना विरोध जताया।

मुख्य संयोजक जीत सिंह और उप शाखा अध्यक्ष बिजेंद्र पाल ने कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति,4200 ग्रैड पे, और ऋषिकुल गुरुकुल के कर्मचारियों का डी डी ओ कोड बहाल किया जाए जिससे इनका वेतन कोषागार हरिद्वार से आहरित हो सके और कर्मचारियों के देयक पेंसन सब समय से मिल सके जिले के सभी कर्मचारी आंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगो पर कार्यवाही नही होती।

प्रदेश महामंत्री/चुनाव अधिकारी दिनेश लखेड़ा ने बताया कि जिला हरिद्वार के दो वर्षीय चुनाव 12 सितम्बर को ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में होने है मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सशर्त अवकाश दिया गया है कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चुनाव कराए जाये10 सितम्बर से नामांकन परिक्रिया आरम्भ है नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी दिनेश लखेड़ा से प्राप्त कर लें 12 सितम्बर तक12 बजे से पहले नामांकन वापसी की जाएगी12 बजे बाद चुनाव होंगे।

काली फीती बांध कर विरोध करने वालों में राकेश, अरुण, शिवनारायण, जयनारायण, मोहित मनोचा, विनोद,सुमंत पाल, बाला देवी, अजय रानी, रजनी, ममता, सुदेश, सन्तोष कुमारी, अनिता, अनिल, लोकेंद्र, शीशपाल, मूलचंद, विक्रम सिंह, दिनेश लखेड़ा, नीलम, अजय, सुरेश इत्यादि उपस्थित थे।