Thursday, April 25, 2024
HomeTrending NowBS Negi महिला पॉलीटैक्निक में संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 हेतु काउंसलिंग आरम्भ,...

BS Negi महिला पॉलीटैक्निक में संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 हेतु काउंसलिंग आरम्भ, डारेक्ट प्रवेश प्रक्रिया हेतु रजिस्ट्रेशन भी आरम्भ

देहरादून, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 की प्रथम व द्वितीय चरण की काउंसलिंग की घोषणा की जा चुकी है। प्रथम चरण की काउंसलिंग 09.10.2020 से आरम्भ हो चुकी है। काउसंलिग द्वारा चयनित छात्रायें दिनॉक 16.10.2020 से 19.10.2020 तक संस्थान में प्रवेश ले सकती है। द्वितीय चरण की काउंसलिंग 23 अक्टूबर से आरम्भ होगी जिसमे चयनित छात्रायें 02.11.2020 तक पॉलीटैक्निक में प्रवेश ले सकती है।

पॉलीटैक्निक में चल रहे फैशन डिजाइन, टैक्सटाइल डिजाइन, गॉरमेंट टैक्नोलॉजी के अतिरिक्त अन्य कोर्स में डायरेक्ट प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन आरम्भ किया जा चुका है। प्रवेश मैरिट आधार पर होगा।

 

बी0एस0नेगी महिला पॉलीटैक्निक ने लांच किये 21 शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स

बी0एस0नेगी महिला पॉलीटैक्निक ने कोविड-19 में उत्तराखंड की छात्राओं के लिए एक अनूठी पहल की है। संस्थान द्वारा अभिभावकों की आर्थिक स्थिति एंव छात्राओं के भविष्य को देखते हुए रोजगारपरक 21 शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए 15 अक्टूबर से रजिस्टेªशन आरम्भ किये जा रहे है। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो शीघ्र ही अन्य कोर्स खोलने पर विचार किया जायेगा।

इन कोर्सो में मुख्य कम्पयूटर, डिजीटल मार्केटिंग, ऑटोकेड, वेब डिजाइन, एकाउंटिंग सॉफटवेयर-टैली, कम्पयूटर ऐडेड डिजाइन, कप्यूटर टाइपिंग, शार्टहैंड, कटिंग स्टिचिंग, एम्ब्रोइडरी, ग्लास पेंटिग, टाई एंड डाई, हैंड स्क्रीन प्रिंटिग, होम डेकोर, इंटिरियर डेकोरेशन एंड डिजाइन, कमर्शियल, फैशन इलस्टेªशन एंड स्केचिंग, पोर्टफोलियों डवलमेंटर, योगा, ब्यूटी कल्चर एंड हेयर स्टाइलिंग, क्म्यूनिकेशन स्किल्स एंव बॉडी लैग्वेज आदि।

इन कोर्साे को शुरू करने के अवर पर संस्थान अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने बताया कि ये शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए अग्रेंजी आवश्यक नहीं है। हाउस वाइफ भी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकती हैं क्योंकि न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के साथ भी ये कोर्स किये जा सकते है। ये कोर्स प्रेक्टिकल पर आधारित है जिन्हें करके महिलाएं घर बैठकर भी आत्मनिर्भर बन सकती है और अपना व अपने परिवार का जीवन स्तर बेहतर बना सकती हैं।

इसके अलावा संस्थान में एक वर्षीय कोर्स जैसे फैशन डिजाइन, टैक्सटाइल डिजाइन, इंटिरियर डिजाइन, डेªस डिजाइन , स्टेनोग्राफी , कम्प्यूटर व डिजीटल मार्केटिंग कोर्स भी पूर्व की भॉति चलाये जा रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments