Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में 429 नए संक्रमित मिले, 14 की मौत,...

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में 429 नए संक्रमित मिले, 14 की मौत, दून में मिले 157 संक्रमित

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार पार हो गया है। बीते 24 घंटे में 429 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी दौरान 827 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होने से सक्रिय मामले घट कर 6145 हो गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 10428 सैंपल निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 157 संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 55, नैनीताल में 42, ऊधमसिंह नगर में 40, पिथौरागढ़ में 24, पौड़ी में 22, चंपावत में 22, अल्मोड़ा में 17, उत्तरकाशी में 14, चमोली में 12, रुद्रप्रयाग में 12, बागेश्वर में नौ और टिहरी जिले में तीन कोरोना मरीज मिले हैं।

प्रदेश में आज 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें हिमालयन हॉस्पिटल में छह, महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में छह, मेडीसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर में दो मरीजों ने दमतोड़ा है। इन्हें मिला कर मरने वालों की संख्या 796 हो गई है। प्रदेश में अब तक 48798 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़ कर 87 प्रतिशत हो गई है। जबकि संक्रमण दर में घट कर 6.79 प्रतिशत हुई है।

हाईकोर्ट के आदेश पर समिति ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
हाईकोर्ट के आदेश पर गठित टिहरी जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति ने बुधवार को कोविड केयर सेंटर राजकीय श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण को पहुंची समिति के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले चार माह से सेंटर में पांच-छह संक्रमित लोग ही भर्ती हैं। सीएमएस डा. अनिल नेगी ने बताया कि चिकित्सालय लेबल-दो का कोविड केयर सेंटर है।

इसमें वेंटिलेटर आदि व्यवस्थाएं मौजूद हैं। समिति के सदस्य/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों पर गठित यह समिति प्रत्येक बुधवार को कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को उपलब्ध कराती है। एसडीएम युक्ता मिश्र ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सुविधा और पैथोलॉजी लैब की सेवा एक सप्ताह में शुरू की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments