
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 4515 पहुँच गई है। आज 19 जुलाई को दिनभर में कोरोना संक्रमण के 239 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 4515 हो गयी है. अभी तक 3116 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है.
राज्य में रविवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज जिलेवार कोरोना संक्रमण के मामले
अल्मोड़ा 01 , चमोली 01, नैनीताल 07, देहरादून 58 ,हरिद्वार 150,ऊधमसिंह नगर 13 और उत्तरकशी में 05 पौड़ी में 4 मरीज मिले है।