Wednesday, April 24, 2024
HomeStatesUttarakhandकोरोना ब्रैकिंग उत्तराखण्ड़ में बंपर उछाल, मिले 1925 संक्रमित, 13 की हुई...

कोरोना ब्रैकिंग उत्तराखण्ड़ में बंपर उछाल, मिले 1925 संक्रमित, 13 की हुई मौत

 

‘दून में सबसे ज्यादा 775 तो हरिद्वार में 594 मिले कोरोना संक्रमित’

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में आज मंगलवार को बंपर उछाल पाया गया, राज्य में मरीजों की मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार 13 अप्रैल को बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1925 संक्रमित मिले हैं। इससे पहले बीते साल 19 सितंबर को सर्वाधिक 2078 मामले सामने आए थे। वहीं, आज 13 मरीजों की मौत हुई। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हजार पार हो गई है। जबकि आज 405 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिला कर अब तक 98897 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 112071 हो गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 44201 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 775 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 594, नैनीताल में 217, ऊधमसिंह नगर में 172, पौड़ी में 33 , टिहरी में 35, रुद्रप्रयाग में 12, पिथौरागढ़ में 13, उत्तरकाशी में एक, अल्मोड़ा में 31, चमोली में 8, बागेश्वर में 13, चंपावत में 21 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 54 पहुंच गई है | प्रदेश में अब तक 1780 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 9353 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments