Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowजनपद में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 21 मामले आये सामने

जनपद में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 21 मामले आये सामने

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- आज जनपद में कोरोना के 21 संक्रमित मामले सामने आये है जिनमे से 18 मामले आर्मी के कार्मिको के है। कुछ दिन पूर्व आर्मी कैंटीन में कोरोना का मामला सामने आया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैटीन आये भूतपूर्व सैनिकों सहित आर्मी के कार्मिको की सैपलिंग ली गयी ।
मुख्य चिकित्साधिकारी बी पी शुक्ला ने बताया कि आतिथि तक 72 आर्मी कार्मिको की टेस्टिंग की जा चुकी है जिनमें से 33 कार्मिक संक्रमित पाये गए है। सभी कार्मिको का आर्मी अस्पताल देहरादून में इलाज चल रहा है व सभी स्वस्थ है। इसके साथ ही टेस्टिंग का क्रम लगातार जारी है। वर्तमान में जनपद में मात्र 18 केस सक्रिय है, जनपद में लगभग 09 हजार जाँच की जा चुकी है जिनमें से 140 लोग संक्रमित पाये गए।
आज मिले अन्य मामलों में 23 वर्षीय युवक 15 अगस्त को कोटद्वार से जनपद पहुँचा। जनपद पहुँचने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटीजेन टेस्ट किया गया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर कोटेश्वर अस्पताल लाया गया।
33 वर्षीय युवक पंजाब से 05 अगस्त को जनपद आया था व होम क्वारन्टीन में था। 11 अगस्त को सैंपल लिया गया। जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर कोटेश्वर अस्पताल लाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments