Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowकोरोना कर्फ्यू :  आम जनता को आ रही समस्याओं को लेकर UKD...

कोरोना कर्फ्यू :  आम जनता को आ रही समस्याओं को लेकर UKD ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रूद्रप्रयाग। जनपद मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जारी कर्फ्यू में आम जनता को आ रही समस्याओं को लेकर उत्तराखंड क्रान्ति दल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उक्रादं के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली ने कहा कि जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लोगों मे भय व असुरझा का माहौल ब्याप्त है गॉवों मे तैजी से पॉव पसार रहे संक्मण की रोकथाम व कोरोना कर्फ्यू के चलते आम जनता को परेशानियां उठानी पड़ रही है जिसके लिये कारगर कदम उठाने होगें। उन्होंने जनहित में निम्न विन्दुओं पर शीघ्रता से कदम उठाये जाने की मॉग जिलाधिकारी से की है।

1- बाजारों में सब्जी, फलों सहित रोजमर्रा की आवश्यक खाद्य पदार्थों के मनमाने दाम वसूले जाने की शिकायतें आ रही है अलग अलग दुकानों पर एक ही वस्तु के अलग अलग दाम वसूले जा रहे है जिसपर नियंत्रण करना अति आवश्यक है ।
2- जनपद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बड़ती संख्या को देखते उनके दाह संस्कार के लिये अलग से आवासीय बस्ती व मुख्य घाटो से दूर अन्यत्र जगह चयनित की जाय।

3- जनपद में लगातार बड़ रहे कोरोना संक्रमण से नगरीय छैत्रों सहित ग्रामीण छैत्र काफी प्रभावित है लोगों में भय व असुरक्षा का माहौल है ऐसे में जिला प्रशासन यथा शीघ्र विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य महकमे व प्रेस प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आहुत करे ताकि जनपद मे संक्रमण को रोकनै में आ रही तमाम अब्यवस्थाओं की स्थिति स्पष्ट हो सके व सामूहिक प्रयास से महामारी के बढ़ते खतरे को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments