Thursday, April 18, 2024
HomeStatesUttarakhandकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 503 नए मामले,...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 503 नए मामले, मौत का आंकड़ा 648 पहुँचा

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, आज शनिवार 3 अक्टूबर को 503 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद राज्य का आंकड़ा 50 हजार की संख्या पार कर गया है। यहां अब तक 50062 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं आज बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 919 रही है। राज्य में अब तक जांच हेतु लिए गए सैंपल में से 14485 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
आज मिले मामलों में देहरादून जिले के 142, हरिद्वार के 99, नैनीताल के 71, टिहरी के 72, उधमसिंहनगर के 32 तथा उत्तरकाशी के 34 मरीज शामिल हैं। वहीं अगर कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो एम्स ऋषिकेश में दो, हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट में तीन, महंत इंद्रेश में एक, मिलट्री हॉस्पिटल रुड़की में एक, रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल हरिद्वार में एक, उधम सिंह नगर में एक, डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में दो तथा एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments