Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowबाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग न करने वालों पर...

बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग न करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही

देहरादून , जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग न करने वाले व्यक्तियों पर निरन्तर चालान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम को विभिन्न प्रतिष्ठानों, दुकानों, रेहड़ी-फेरी वालों एवं सब्जी विक्रेताओं पर भी मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत नजर रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुनः सभी जनमानस से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने एवं बाजारों, दुकानों, चिकित्सालयों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 801 चालान किये गये जिनमें मसूरी क्षेत्र में 48 एवं पुलिस द्वारा 753 व्यक्तियों के चालान किये गये।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से 98 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 49 ली दुध विक्रय किया गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 376 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 322 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने काठगोदाम से देहरादून 260 व्यक्ति पहंुचे तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 372 तथा काठगोदाम हेतु 239 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 25 काल प्राप्त हुई, जिनमें 25 काॅल पास हेतु तथा 1 काल मेडिकल हेतु प्राप्त हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments