Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowराम मंदिर निर्माण : स्पर्श गंगा टीम ने तीर्थनगरी के सिद्ध पीठों...

राम मंदिर निर्माण : स्पर्श गंगा टीम ने तीर्थनगरी के सिद्ध पीठों की मिट्टी एवं जल अयोध्या किया रवाना

ऋषिकेश, कार सेवक संदीप बक्शी के माध्यम से स्पर्श गंगा ऋषिकेश की टीम चारों सिद्ध पीठ श्री हृसिकेश नारायण भरत महाराज, चंद्रेश्वर महादेव, वीरभद्र महादेव, सोमेश्वर महादेव से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या भेजा गया।
स्पर्श गंगा टीम के सदस्य पार्षद मनीष बनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे साथी संदीप बक्शी बहुत पुराने कारसेवक हैं और शुरू से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के अभियान से जुड़े हुए हैं। उनके द्वारा अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश एक तपोस्थली हैं और यहां भगवान श्री भरत महाराज का निवास है एवं 3 अन्य सिद्ध पीठ विराजमान हैं। साथ ही गंगा मैया स्वयं विराजमान है। इसलिए यहां से भी इन सभी पीठों की मिट्टी एवं गंगा का जल अयोध्या निर्माण में समर्पित होना चाहिए। इसी उद्देश्य से स्पर्श गंगा टीम अभियान के सदस्यों ने चारों पीठों के मिट्टी एकत्र कर ऋषिकेश नारायण मंदिर के महंत वत्सल शर्मा एवं वरुण शर्मा के कर कमलों से कारसेवक संदीप बक्शी को सौंपा गया। इस मौके पर सरोज डिमरी, रंजन अंथवाल, अजय शर्मा, स्पर्श गंगा टीम के सदस्य अभिजीत विश्वास, अरविंद कुमार, पवन सिंह, हरपाल सिंह, अमरजीत यादव, विक्की तरफदार, प्रियांशु सक्सेना, गंगाराम, राजकुमार, रमेश, अमन हालदार, दीपक गुप्ता, हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य मोहित चौहान, मनीष मौर्य, धनंजय आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments