Tuesday, April 16, 2024
HomeTrending Nowनई शिक्षा नीति पर शिक्षकों में चर्चा हेतु हो क्यू आर टी...

नई शिक्षा नीति पर शिक्षकों में चर्चा हेतु हो क्यू आर टी का गठन: डा0 चौहान

हरिद्वार 01 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) नई शिक्षा नीति को लेकर देश में शिक्षा के स्वरूप में होने वाले परिवर्तन तथा इसके द्वारा बेहतर कल की संकल्पना को साकार करने के उददेश्य को लेकर एक विश्वास का माहौल है। नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा की अनेक विधिक संस्थाओं का विलय तथा उनके स्थान पर नई संस्थाओं का गठन, कार्य क्षेत्र, अधिकार एवं उनकी कार्य प्रणाली जैसे  ऐतिहासिक एवं बडे परिवर्तन किये जाने प्रस्तावित है जिनको लेकर शिक्षा क्षेत्र से जुडे शिक्षकों के मन मे अनेक अनुत्तरित प्रश्न है, जिनका स्पष्ट होना जरूरी है।

यह कहना है नई शिक्षा नीति के ब्रांड अम्बेसडर डाॅ0 शिवकुमार चौहान का उनका  मानना है कि शिक्षकों के माध्यम से नई शिक्षा नीति को बेहतर ढंग से लागू किया जा सकता है। जिसके लिए संभावित बदलाव पर प्रत्येक स्तर पर व्यापक चर्चा किया जाना जरूरी है क्योकि जब तक परिवर्तन लाने वाली मैन पावर ही भम्र की स्थिति मे रहेगी तब तक बेहतर परिणाम प्राप्त किया जाना संभव नही है।

डाॅ0 चौहान का कहना है कि इसके लिए प्रत्येक राज्य मे प्रदेश सरकार के सहयोग से एक स्कूल, काॅलेज तथा विश्वविद्यालय स्तर पर चर्चा करने के लिए क्वीक रेस्पाॅस टीम (क्यू0आर0टी0) का गठन किया जाना चाहिए जिसमे शिक्षा जगत के लोगों को सम्मिलित करते हुए सम्ंभावित परिवर्तनों पर स्थिति स्पष्ट करना जरूरी है। जिससे सभी स्तर के छात्रों तक इसका लाभ प्रभावी ढंग से पहुॅच सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments