देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), सीएम धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के लोकपर्व ‘हरेला’ के पावन अवसर पर गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज परिसर में “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर आयोजित राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए समस्त प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा रोपा ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति और चेतना से जुड़ा एक गहरा भाव है, जो हमें पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व के दिन लगभग 5 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग के प्रत्येक डिवीजन में 50 प्रतिशत फलदार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि इस महाभियान में सरकार द्वारा जनसहभागिता, स्वयंसेवी संगठनों, छात्र-छात्राओं, महिला समूहों और पंचायतों का सहयोग लिया जा रहा है, सीएम ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाए, जब तक वे वृक्ष का रूप न ले लें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से समृद्ध राज्य है, जिसकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे ‘पंचामृत संकल्प’, ‘नेट ज़ीरो इमिशन’, ‘लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी इन्हीं मूल्यों को आत्मसात करते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष देशभर में 108 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (SARRA)’ का गठन किया गया है। इसके माध्यम से अब तक 6,500 से अधिक जल स्रोतों का संरक्षण और 3.12 मिलियन घन मीटर वर्षा जल का संचयन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है और वाहनों में कूड़ेदान अनिवार्य कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन के विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें, जिससे पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन बनाया जा सके।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में श्रावण मास में हरेला पूजन के उपरांत वृक्षारोपण करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है, जो हमारी सांस्कृतिक चेतना और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रमाण है। हरेला पर्व हमें यह सिखाता है कि प्रकृति की रक्षा करना केवल दायित्व नहीं, बल्कि एक पुनीत कर्तव्य है।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लोकपर्व हरेला प्रदेश के 2,389 स्थानों पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हरेला पर्व पर लगाए गए पौधों का सर्वाइवल रेट 80 प्रतिशत से अधिक रहा है। उन्होंने जल स्तर में हो रही गिरावट को गंभीर चिंता का विषय बताया और कहा कि इसके लिए हमें पौधारोपण एवं जलधाराओं के संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर, खजान दास, देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा सहित वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इण्टर कॉलेज बुरांसखंडा में फलदार एवं औषधीय पौधों को रोपकर हुई ‘हरेला-पर्व’ की शुरुआत
देहरादून, रायपुर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज बुरांसखंडा में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हरेला पर्व’ को त्योहार के रूप में मनाने के लिए शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आमजन के सहयोग से स्थानीय स्तर की जलवायु के अनुरूप छायादार, फलदार व अन्य जीवनोपयोगी औषधीय गुणों वाले मुख्यतः बाँज, अखरोट, अमरूद, आँवला, नीम, गिलोय तथा सहजन जैसे गुणकारी पौधों के रोपण से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में योगदान देने का संकल्प लिया गया है।
कार्यक्रम को धरातलीय रूप देते हुए देहरादून के विकासखंड रायपुर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज बुरांसखंडा में प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में शिक्षकों, कार्यालय कर्मियों, वन विभाग एवम् जागरूक अभिभावकों के संरक्षण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए बुरांसी वन में पिछले रोपे गए पौधों की देखभाल के साथ ही वर्तमान में जलवायु के अनुसार नई पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस हेतु पौध मसूरी रेंज के एस डी ओ श्री उदय गौड़ जी एवं स्टॉफ के सहयोग से उपलब्ध किए गए।
हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर विद्यालय की ईको क्लब टीम द्वारा वरिष्ठ प्रवक्ता कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, ईको क्लब प्रभारी नेहा बिष्ट एवम् सदस्य सुमन हटवाल के नेतृत्व में गत वर्ष बुरांसी वन में रोपे गए पौधों की निराई गुड़ाई की गई। रोपे गए पौधों में लगभग सभी पौधें स्वस्थ पाए गए, हमारे लिए अच्छी बात यह भी है कि भावी पीढ़ी विशेष रूप से स्कूली बच्चे पहाड़ के पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति चिंतनशील हैं। पर्यटक स्थल होने के कारण यहां पर पौधों को संरक्षित रखना चुनौतीपूर्ण भी है, जिसके लिए आमजन का सहयोग आवश्यक हो जाता है। उदाहरण के तौर पर पहाड़ों की शुध्द हवा का दिनों दिन दूषित होने का कारण जंगलों में आग व पर्यटकों द्वारा बहुत अधिक मात्रा में प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग। जंगलों में आग के लिए मानवीय जिम्मेदारी को प्रमुखता से लिया जा सकता है, वहीं पौधे रोपने के बाद उनकी सुरक्षा के लिए आमजन के सहयोग की बात दोहराई गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एन वी पंत ने बच्चों व स्टॉफ से इस पर्व की सफलता का आह्वान करते हुये कहा, कि हमनें अपने पूर्वजों व बड़े-बुजुर्गों से प्रकृति के साथ तालमेल करते हुए जीवन जीना सीखा है। हमारे लिए पर्यावरण के मुद्दे केवल तकनीक से संबंधित नहीं है, बल्कि वास्तविक नैतिक मुद्दे हैं। हमें आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ आंदोलन की शुरुआत का अवसर मिला है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है।
इससे पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस पर भी विद्यालय ईको क्लबद्वारा वन विभाग के सौजन्य से उपलब्ध करवाए गए स्थानीय प्रजाति के पौधे छात्र छात्राओं को वितरित किए गए, पौधों के सरंक्षण की पूर्ण जिम्मेदारी बच्चों द्वारा ली गई।
वरिष्ठ प्रवक्ता कमलेश्वर प्रसाद भट्ट ने बताया कि बुरांसी वन, वन विभाग के मसूरी रेंज द्वारा वर्ष 2016 में विकसित किया गया था। तत्कालीन वन क्षेत्र अधिकारी श्री मनमोहन सिंह बिष्ट के परिश्रम, त्याग और समर्पित भावना से प्रोत्साहित होकर विद्यालय ईको क्लब द्वारा यह वन गोद लिया गया था। बताते हैं कि उस समय लगभग साढ़े छः हजार पौध विशेषकर बांज और बुरांस रोपित कर यह वन विकसित किया गया था। पौधों की निराई गुड़ाई और देखरेख की जिम्मेदारी सहयोगी के रूप में विद्यालय ईको क्लब द्वारा ली गई थी।
भट्ट बताते हैं कि भले ही आज समाजसेवी पर्यावरण संरक्षण हेतु बीज बम नाम से अच्छा काम कर रहे हों, किन्तु इसकी शुरुआत श्री एम एस बिष्ट जी के निर्देशन में वर्ष 2016 में राजकीय इण्टर कॉलेज बुरांसखंडा के बच्चों ने ऑर्गेनिक शीड बॉल बनाकर की थी। वे बताते हैं कि ऑर्गेनिक शीड बॉल ऐसे स्थानों के लिए बनाए जाते हैं जहां हम पौध रोपित नहीं कर पाते अर्थात् ऊंची ढालदार पहाड़ी। स्कूली बच्चों द्वारा स्थानीय प्रजाति के बीजों के अलावा जंगली जानवरों के लिए उपयोगी घास भी शीड बनाकर पहाड़ियों पर थ्रू की गई। चलचला के ऊपरी स्थान, मगरा और सल्डयाना बैंड आदि पहाड़ी स्थानों पर ऑर्गेनिक शीड बॉल थ्रू की गईं जिनका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है, नंगे पहाड़ अब हरे भरे दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, इस सफलता को देखते हुए गत वर्ष बीएसएफ के अवकाश प्राप्त आईजी मनोरंजन त्रिपाठी ने कार्य की प्रशंसा करते हुए स्वयं मसूरी रोटरी क्लब की टीम के साथ बच्चों की ऐक्टिविटी में शामिल होकर बुरांसी वन में शीड बॉल थ्रू की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एन वी पंत, वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार चौहान, कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, भास्कर रावत, आर पी सेमवाल, प्रियंका घनस्याला, रीना तोमर, ईको क्लब प्रभारी नेहा बिष्ट, प्रमोद डोभाल, सुमन हटवाल, किशोर सिंह पँवार, विजय कुमार काम्बोज, अरुणेश चमोली, आरती जुड़ियाल सहित कार्यालय कर्मी रोहित रावत, अंकिता थपलियाल, राकेश रावत और प्रमोद आदि शिक्षक- कर्मचारियों ने इस अभियान में बच्चों के साथ सहभागिता की।
Recent Comments