Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowकेआरएल कम्पनी की कार्यप्रणाली के चलते नगर की सफाई व्यवस्था हुयी चोपट:...

केआरएल कम्पनी की कार्यप्रणाली के चलते नगर की सफाई व्यवस्था हुयी चोपट: भाटी

हरिद्वार अगस्त 27 (कुल भूषण शर्मा)

केआरएल कम्पनी कर्मचारियों द्वारा सोमवार से कूड़ा नहीं उठाने के ऐलान से शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में पहुंच जायेगी। मेयर व केआरएल कम्पनी की मिलीभगत ने शहर की सफाई व्यवस्था को चौपट कर दिया है। यह कहना है भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भेजे ज्ञापन में अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने व उसे डपिंग जोन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी केआरएल कम्पनी की है जिसके बाबत केआरएल को नगर निगम द्वारा ट्रिपिंग फीस व शहरवासियों द्वारा यूजर्स चार्ज का भुगतान किया जाता है। अफसोसजनक स्थिति यह है कम्पनी की लचर कार्यशैली से अनेक मौहल्लों में कई बार कूड़े के ढेर लग जाते हैं। ।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बिना बोर्ड व पार्षदों को विश्वास में लिये मेयर द्वारा विगत डेढ़ साल से केआरएल कम्पनी को निरन्तर भुगतान किया जा रहा है। केआरएल कम्पनी जहां कूड़ा उठाने में अक्षम साबित हो रही है ।बोर्ड के अधिकांश पार्षद केआरएल की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है े फिर भी मेयर द्वारा केआरएल कम्पनी को भुगतान क्यों किया जा रहा है इसकी जांच होना अत्यन्त आवश्यक है।

उन्हांेने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मांग करते हुए कहा कि मेयर व केआरएल कम्पनी की मिलीभगत की जिलाधिकारी अथवा किसी सक्षम अधिकारी से जांच करवाकर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे जिससे शहर में कूड़ा निस्तारण की समस्या समाप्त हो सके ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments