Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowचोपता फलासी मोटर मार्ग निर्माण- विभागीय मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी...

चोपता फलासी मोटर मार्ग निर्माण- विभागीय मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मणाधीन चोपता-फलासी मोटर मार्ग निर्माण विवादों में आ गया है। ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर मनमानी कर समरेखण से हटकर सड़क काटे जाने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मॉग की है।

अगस्त्यमुनी विकास खंड के अन्तर्गत चोपता-फलासी मोटर मार्ग का कार्य शुरु होते ही विवादों में आ गया है। मामला तय समरेखण से हटकर विना कास्तकारों को अवगत करा सड़क काटे जाने का सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि चोपता फलासी मोटर मार्ग का विभाग द्वारा जो समरेखण किया गया था उससे हटकर विभाग सड़क कटवा रहा है जिसके लिये विभाग द्वारा कास्तकारों की अनापत्ति भी नहीं ली गयी व मनमाने तरीके से विना भू स्वामियों को अवगत कराये उनकी जमीन पर जेसीबी मशीन चला दी गई है लगभग 400 मी. सड़क रातोंरात काट दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय मनमानी के खिलाफ जिलाधिकारी से गुहार लगायी है।

कास्तकार भगत सिंह, मातबर सिहं , यशपाल सिहं बर्तवाल आदि ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि विभाग द्वारा डीपीआर के अनुशार हुये समरेखण से लगभग 50 मी. नीचे खड़ीक सारी तोक में उनकी एक सीध में लगभग 400 मी. भूमि गुपचुप तरीके से काट दी गई है उन्होंने बताया कि वे दूसरी ग्राम सभा के निवासी है फलासी के कुछ ग्रामीणों व विभागीय सॉट गॉठ से ये मनमाना काम किया जा रहा है ।

जिलाधिकारी ने उक्त मामले मे जॉच बैठाकर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई केएस सजवाण का कहना है कि अधिक से अधिक लोगों को सड़क से जोड़ना विभाग का लक्ष्य है कुछ तकनीकी कारणों से समरेखण में थोड़ा सा परिवर्तन हुआ है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments