Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव

देहरादून। देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। आए दिन कई बड़े मंत्री और नेता इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब खबर है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।

CM ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और लक्षण भी नहीं हैं। अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’

 

राज्यपाल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

देहरादून , राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ट्वीट कर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
राज्यपाल मौर्य ने ट्वीट कर कहा है “मुख्यमंत्री जी मैं बाबा बद्री केदार से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करती हूँ। मेरी प्रभु से कामना है कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः जन सेवा के कार्यों में जुट जायें।“

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments