Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowचमोली : समस्याओं के निस्तारण के लिए ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों के...

चमोली : समस्याओं के निस्तारण के लिए ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों के साथ की बैठक

(गिरीश चंदोला)

चमोली, देवाल विकासखण्ड सभागार में ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने देवाल विकासखण्ड की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में पीएमजीएसवाई, सिंचाई ,लोक निर्माण विभाग ,जल संस्थान, विद्युत विभाग, वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे |
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने देवाल खेता मानमती मोटरमार्ग पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता सुधारने के साथ ही पीएमजीएसवाई पर बिना डंपिंग जोन के जगह जगह मलबा डालने का आरोप लगाया | जिस पर ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए निर्माण कार्यो में सुधार लाने की बात कही

वहीं लोक निर्माण विभाग को देवाल से वाण तक डामरीकरण और बन्द स्क्रबरो को खुलवाने के साथ ही नालियों के निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए,वहीं वन विभाग को निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा डंपिंग जोन की बजाय मलबा जगह जगह सड़क किनारे और नदियों में डालने पर ठेकेदार ओर विभाग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जल संस्थान को देवाल बाजार में पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए जिस पर जल संस्थान के अधिकारियों ने देवाल बाजार में अलग अलग गांवो में स्रोत से 2 -2 घंटे पेयजल आपूर्ति बहाल करने की बात कही, इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना में पेयजल लाइन को दुरस्त करने और पानी की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए, इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग को घेरते हुए देवाल विकासखण्ड के गांवो में बिजली के लटके खंभो को सीधा करने के साथ ही झूलते तारो को दुरस्त करने की मांग की, वहीं सिंचाई विभाग से जनप्रतिनिधियों ने बुस्तरा तोक, उणीबगड़ और जैनबिष्ट में बाढ़ सुरक्षा कार्यो में तेजी लाने की बात कही |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments