Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowदिन दहाड़े घर का ताला तोड़ लाखों की नगदी व जेवरात चोरी

दिन दहाड़े घर का ताला तोड़ लाखों की नगदी व जेवरात चोरी

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नगर छैत्र के वार्ड न. 4 वेलनी मे दिन दहाड़े एक घर का ताला तोड़ लाखों की नगदी व जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। बैखोफ चोरों ने वेलनी तिराहे से अपर वेलनी वाले रास्ते पर एक घर का ताला तोड़ लाखों की नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
मामला बेलनी में पोस्ट आफिस के पास का है जहां स्थानीय अस्पताल में काम करने वाली एक महिला किराये के मकान में रहती थी महिला के अपने जेवरात व कुछ दिनों बाद तय महिला की बड़ी बहिन की बेटी की शादी के जेवरात महिला के कमरे में रखे थे।

चोरों ने उसके कमरे की गोदरेज अल्मारी में उसके खुद के ज्वैलरी व दुल्हन की ज्वैलरी सहित लाखों रूपये कैश कमरे का ताला तोड़ दिन दहाड़े चुरा लिये। जब महिला अपने कमरे पर पहुंची तो कमरे का टूटा ताला व कमरे में रखी नकदी व जेवरात चोरी देख हैरान रह गयी । महिला द्वारा पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी गई।
ग्राम सतेरा निवाली मुन्नी देवी के अनुसार वह वेलनी पोस्ट आऑफिस के नीचे किराये के मकान में रहती है हमेशा की तरह वह सुबह 9 बजे वो हॉस्पिटल चली जाती हैं।

कल घटना के दिन जब वह हॉस्पिटल से लगभग 2 बजे बाद अपने कमरे में लौटी तो उसे एक कमरे का ताला टूटा हुआ मिला कमरे के अन्दर सामान बिखरा हुआ है कमरे के अंदर गोदरेज आल्मारी में रखी नकदी व जेवरात गायब थे । मुन्नी देवी के मुताबिक चोरी की अनुमानित लागत 13 लाख 85 हजार है। सूचना मिलते ही राजस्व व रेगुलर पुलिस मौके पर पहुंचकर जॉच पड़ताल में जुट गई। पुलिस उपाधीक्षक ने मय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कल तक मामला राजस्व व रेगुलर पुलिस के बीच झूलता रहा।

आज पीड़ित महिला स्थानीय नगर पालिका रूद्रप्रयाग के सभासद सुरेन्द्र सिंह रावत के साथ डीएम कार्यालय पहुची व डीएम से इस मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने की मांग की, जिस पर डीएम ने मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर को निर्देशित किया।
स्थानीय सभासद सुरेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि वो काफी समय से बेलनी क्षेत्र को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंपने करने की मांग करते आ रहे हैं, जिससे क्षेत्र में रेगुलर पुलिस की गश्त हो सके, और शरारती तत्वों का खौफ खत्म हो सके, सभासद सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि करीब 3-4 माह पहले भी बेलनी से एक बाईक चोरी हुई थी, जिसे लेकर भी उन्होने शिकायत की थी लेकिन आज तक बाईक चोर का सुराग नही लग पाया है, ऐसे में बड़ती घटनाओं से लोग खौफजदा हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments