Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowकैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत भी निकले कोरोना संक्रमित, दून अस्पताल...

कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत भी निकले कोरोना संक्रमित, दून अस्पताल में हुये भर्ती

देहरादून, काबीना मंत्री हरक सिंह रावत को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गत 23 सितंबर को वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तभी से वह अपने आवास पर आइसोलेट थे।
बताया गया कि गत सायं मंत्री रावत को सांस की दिक्कत होने लगी। ऐसे में उन्हीं तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह वीवीआईपी वार्ड में है। दून हॉस्पिटल के चिकित्सकों के अनुसार उनकी तबियत ठीक है और डॉक्टरों की देखरेख में उपचाराधीन हैं।
बताते चलें कि विधानसभा सत्र से पहले मंत्री ने आरटीपीसीआर जांच करवाई थी, जिसमें वह संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमण के बाद मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया था। अस्पताल में उनका चेस्ट एक्सरे, ईसीजी, ब्लड टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट सामान्य आई थी। उसके बाद वह अपने आवास में आइसोलेट थे।
वहीं तबीयत खराब होने के बावजूद हरक सिंह रावत उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में रामपुर तिराहा कांड में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद करना नहीं भूले। उन्होंने ट्वीट के जरिए उन सभी अमर शहीदों को सर्वोच्च बलिदान देने के लिए शत शत नमन किया है अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments