Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandबेटी के जन्मदिन पर रक्तदान करा समाज के सामने प्रस्तुत सार्थक पहल

बेटी के जन्मदिन पर रक्तदान करा समाज के सामने प्रस्तुत सार्थक पहल

हरिद्वार 17 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए एक बार पुनः समाजसेवी संस्था ब्लड वोलेंटियर्स के सदस्य मनीष लखानी की बिटिया बेबी नीतीशा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 65 रक्तदानियो ने आकर रक्तदान किया।

laLFkk ds   संस्थापक अनिल अरोड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले कुछ महीनों से रक्तदान शिविर नहीं हो पा रहे जिसके कारण सभी ब्लड बैंको में रक्त की कमी लगातार बनी हुई एवं जरूरतमंद लोगों को रक्त की जरूरत पड़ने पर भटकना पड़ रहा है, ऐसे में किसी आकस्मिक स्थिति में किसी मरीज को जरूरत पड़ने पर कोई मरीज के साथ कोई अनहोनी भी घटित हो सकती है इसलिए जरूरतमंद लोगो कि पीड़ा को समझते हुए ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला लिया।

ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार के मुख्य संयोजक विशाल अनेजा कहा कि हम अपने बच्चो के जन्मदिन महंगे होटेल्स में मनाते है मगर लाखो खर्च कर के भी वो खुशी नहीं मिलती जो किसी का जीवन बचाने से मिलती है इसलिए ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार के सभी सदस्यों के बच्चो का जन्मदिन रक्तदान शिविर के रूप में  आयोजित करने का चलन शुरू किया है।

ब्लड बैंक हरिद्वार की टीम से डाक्टर रविन्द्र चौहान, डॉक्टर विकास शर्मा, महावीर चौहान, दिनेश लखेड़ा, सतीश चंद, रखी जितवान, रैना नैयर, रजनी चौधरी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments