Friday, March 29, 2024
HomeStatesDelhiपुलिस हिरासत में ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की मौत, SI निलंबित

पुलिस हिरासत में ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की मौत, SI निलंबित

दक्षिण दिल्ली (South Delhi) में आज सुबह 45 साल के ऑटो-रिक्शा चालक (Auto Driver) की पुलिस हिरासत (Police Custody) में मौत के बाद तीन पुलिस कर्मियों पर सख्त एक्शन (Action) लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में एक सहायक उप निरीक्षक (SI) को निलंबित (Suspend) कर दिया गया, वहीं और दो कांस्टेबलों को जिला लाइन भेज दिया गया है.

नजफगढ़ के रहने वाले ऑटो-रिक्शा चालक (Auto Driver) धर्मबीर के परिवार वालों का आरोप है कि हिरासत में बुरी तरह से मारने (Beaten Brutly) की वजह से उनकी मौत हुई है. पुलिस (Police) के मुताबिक लोधी कॉलोनी थाने में गुरुवार को कार चोरी (Car Theft) का एक मामला दर्ज किया गया था, और इसकी जांच का जिम्मा एएसआई विजय को सौंपा गया था.

कार चोरी मामले में ऑटो-रिक्शा चालक से पूछताछ

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता लगा कि आरोपी एक ऑटो-रिक्शा से कार चोरी के लिए पहुंचे थे. पीड़ित ड्राइव का बेटा उस उस ऑटो-रिक्शा का मालिक है ,जिसका कहना है कि उन्होंने अपना ऑटो किराए पर दिया था. इस आधार पर घटना की जांच की जा रही थी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना में धर्मबीर की भूमिका की जांच की जा रही थी. एएसआई विजय ऑटो ड्राइवर से लोधी कॉलोनी थाने में पहली मंजिल पर एक कमरे में पूछताछ कर रहे थे. एएसआई के शौचालय जाने के दौरान ड्राइवर धर्मबीर कमरे में ही मौजूद था, जब एसआई शौचालय से वापस लौटे, तो धर्मबीर कमरे में नहीं मिला.

पुलिस हिरासत में ड्राइवर की मौत

ढूंढने पर ऑटो चालक थाना परिसर में जमीन पर पड़ा मिला, जिसके बाद उसे तुरंत एम्स अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान धर्मबीर की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने धर्मबीर के परिवार को उसकी मौत की जानकारी दी गई.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ड्राइवर की मौत मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को घटना की जानकारी दी गई है. आरोपी एसआई को निलंबित कर दिया गया है, वहीं दो कांस्टेबलों – राजेंद्र और संदीप को जिला लाइन भेज दिया गया है.वहीं पीड़ित ड्राइवर धर्मबीर के बेटे का कहना है कि पुलिस ने उनके पिता से 50,000 रुपये घूस मांगी थी. ड्राइवर के बेटे ने बताया कि शनिवार को दो कॉन्स्टेबल-संदीप और राजेंद्र ने उनके घर पहुंचकर उनके पिता को एक ऑटो-रिक्शा की तस्वीर दिखाई. ऑटो रिक्शा धर्मवीर का होने की बात सुनकर दोनों कांस्टेबल उन्हें अपने साथ थाने ले गए, जिलके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया, और परिवार की ुनसे कोई भी बात नहीं हो सकी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments