चंडीगढ़. शहर के रेलवे स्टेशन से नाबालिग बच्ची को ले जाकर रेप करने का मामला सामने आया है. ऑटो चालक ने नाबालिग बच्ची को ले जाकर वारदात को अंजाम दिया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
ट्विटर पे भी ये खबर ट्रेंड कर रही है !
Urmila Devi, Sub-Inspector, Govt Railway Police (GRP), Chandigarh: A girl was allegedly abandoned by her aunt on Chandigarh Railway Station. She then sat in an Auto Rickshaw and told the driver that she was alone. The auto driver took girl to his rented place and raped her. pic.twitter.com/ZVBt1yc1oq
— ANI (@ANI) November 29, 2019
राजकीय रेलवे पुलिस के मुताबिक एक लड़की घर से रेलवे स्टेशन आई थी. लड़की ने कहा कि उसे उसकी चाची ने छोड़ दिया है. इसके बाद वह एक ऑटो में जाकर बैठ गई. इसके बाद उसनने ऑटो चालक से कहा कि वह अकेली है. पीड़िता के अकेली होने की जानकारी मिलने के बाद चालक उसे किराए की जगह पर ले गया.