Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowअल्मोड़ा : उत्तराखण्ड़ में सरकारी तंत्र फेल, 40 करोड़ की पम्पिग योजना...

अल्मोड़ा : उत्तराखण्ड़ में सरकारी तंत्र फेल, 40 करोड़ की पम्पिग योजना के बाद भी बरसात में पानी को तरसते लोग

(हरीश पाण्डे) दन्या अल्मोड़ा। उत्तराखंड़ सरकार का लाखों रुपया विकास के नाम सरकारी तंत्र बटे खाते लगा रहा है, सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने में माहिर अधिकारी विकास योजनाओं के प्रति कितने संवेदनशील हैं उसकी बानगी यह है कि भरी बरसात में भी लोग पानी को तरस रहे हैं, सरकारी तंत्र कितना फेल, रूबरू कराते हैं इस खबर के माध्यम से।  बताते चलें कि जनपद अल्मोडा के विकास खण्ड धौलादेवी क्षेत्र में 40 करोड़ की लागत से बनी सरयू बेलक पम्पिग योजना जिसे क्षेत्र की सबसे बड़ी योजना भी कहा जा रहा है। इतनी बड़ी योजना क्षेत्र में होने के बावजूद भी क्षेत्र का हजारों की आबादी वाला हिस्सा वर्षाकाल में भी पानी की बूंद के लिए तरस रहा है। विभाग योजनाओं को सुचारू करने के बजाय टैंकरों के माध्यम से पानी ढोकर पैसों का दुरुपयोग करने में मस्त है।

दन्या के इर्द-गिर्द मोटर मार्ग पर तो जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से प्रयास बुझा रहा है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कई किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं।

हैरानी की बात यह है, इस क्षेत्र में अनगिनत राष्ट्रीय पार्टियों के पदाधिकारियों की होड़ लगी है तथा विभिन्न पार्टियों से टिकट मिलने पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों की तादाद भी दर्जनों की संख्या से अधिक है,किन्तु क्षेत्र में इतनी बड़ी समस्या के समाधान पर किसी भी जनप्रतिनिधि की कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments