Tuesday, April 16, 2024
HomeTrending Nowअल्मोड़ा : मुख्यमंत्री 24 अक्टूबर को जनपद में, भाजपाइयों में खुशी...

अल्मोड़ा : मुख्यमंत्री 24 अक्टूबर को जनपद में, भाजपाइयों में खुशी की लहर

(हरीश पाण्डे)

अल्मोड़ा, 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा कार्यक्रम की तिथि तय होते ही जहां भाजपाइयों मैं खुशी की लहर तो है ही, वही इस सांस्कृतिक नगरी को पोस्टर बैनरों से दुल्हन की तरह सजाने के प्रयास में कमी नहीं रहेगी ऐसा कार्यकर्ताओं के जुबां से प्रतीत हो रहा है। दिलचस्प बात यह रहेगी जब कार्यकर्ता सरकार के रवैए से नाराज होकर भी जिन्दाबाद कहने को मजबूर होंगे भले दबी जुबां ही क्यो ना हो।

लेकिन कुछ कार्यकर्ता नेताओं को घेरने के जगह अपनी मनमानी कर,सरकार की साख गिराने की कोशिश में लगे भ्रष्ट अधिकारियों को मुख्यमंत्री दरबार में घेरने की जुगत में जुटे हैं। यह चिंगारी रहेगी विकास खण्ड धौलादेवी से,तथा धमक होगी जल निगम कार्यालय में कमाई पर मशगूल अभियंताओं पर जिन्होंने विकास खण्ड धौलादेवी के 103 ग्राम सभाओं के लिए बनी सरयू बेलक पम्पिग पेयजल योजना को बाढ़ में बहा दिया

इतनी बड़ी योजना क्षेत्र के लिए शासन ने स्वीकृत कराई जिसमें पम्प तो नियमित रूप से सुचारू है किन्तु ग्रामीणों पानी की बूंद के लिए मोहताज हैं। जिससे परेशान क्षेत्र के कुछ नौजवान युवा नेताओं द्वारा सभी सभा में जल निगम कर्मियों के खिलाफ सम्बोधन करने का ऐलान किया है। अब बस इंतजार है ऐसे नेता की जो इनकी पीड़ा को मुख्यमंत्री दरबार में सम्बोधन कर सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments