Tuesday, April 23, 2024
HomeTrending Nowयमकेश्वर : स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने मागथा और सिरासु में लगाया...

यमकेश्वर : स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने मागथा और सिरासु में लगाया कैम्प, 200 उपलब्ध कराई दवाईयां

यमकेश्वर (अजय सिंह रावत)
विकासखंड यमकेश्वर में विगत कुछ दिनों से कई ग्रामों में वायरल फीवर का लागतार कहर चल रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण के निर्देश में मेडिकल टीम गांव गांव जाकर जांच व दवाई भी दे रही है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव जी ने बताया कि वर्तमान मे गांव में वायरल फीवर भी चल रहा है ।

चिकित्सा विभाग की टीम को गांव में जांच के लिये भेजा जा रहा है तथा जो लोग सर्दी जुखाम से पीड़ित है उनको दवा दी जा रही साथ ही कोविड जांच भी करी जा रही है। इसी क्रम में मागथा, सिरासु में कैम्प आयोजित किया गया जहां करीब 200 लोगों को दवाई उपलब्ध करवाई गयी।

उधर यमकेश्वर विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने लोगों से सावधानी बरतने व अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने तथा सरकार की गाइडलाइन का पालन करने अपील करी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments