Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowहरकी पौडी क्षेत्र में अतिक्रमण होने पर होगी कार्यवाई

हरकी पौडी क्षेत्र में अतिक्रमण होने पर होगी कार्यवाई

हरिद्वार 5  फरवरी(कुल भूषण)  मेलाधिकारी कुंभ मेला डाण् ललित नारायण मिश्र ने नगर आयुक्त जय भारत सिंह के साथ कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीसीआर क्षेत्र में अखाडों के शाही स्नान प्रवेश मार्ग स्थल और हरकी पैडी व आसपास के घाटों का निरीक्षण किया  उन्होने इस क्षेत्र में पडे स्क्रैप को जल्द से जल्द हटाने और साफ सफाई कराने का निर्देश यूपीडीसीसी के अधिकारियों को दिया।

अपर मेलाधिकारी ने दीनदयाल पार्किंग मार्ग पर सडक पर लगी हुई दुकानें दोबारा न लगें इसकी निगरानी करने की हिदायत दी।
अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र ने सुभाष घाट पर दुकानदारों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवायाए साथ ही दोबारा ऐसा न करने की कडी चेतावनी भी दीए इसके बाद उन्होने नाईसोता घाट पर नाईयों को नगर निगम की ओर से जारी अनुमति पत्र देखा और कूडे को कूडापात्र में डालने को कहा ऐसा न होने पर चालान काटने को कहा
हरकी पैडी पर श्री गंगा सभा के निर्माणाधीन कार्यालय का भी निरीक्षण कर कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से कराने का निर्देश दियाए ब्रहॅमकुंड की टूटी सीढियों को अविलंब ठीक कराने को कहा मालवीय घाट पर मीडिया मंच व वाच टावरए बनने रहे स्थाई पुलोंए शाही स्नान के लिए बन रहे।

रैंप का भी निरीक्षण किया इस दौरान सेक्टर मजिस्टेट शशांक सक्सेनाए यूपीडीसीसी के अपर सहायक अभियंता सुनील उपरेती सहित नगर निगम व संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments