Wednesday, April 24, 2024
HomeNationalविश्व की 101 प्रेरक आत्म कथाएं, प्रूडेंट पेन्स और स्वर्ण भारत परिवार...

विश्व की 101 प्रेरक आत्म कथाएं, प्रूडेंट पेन्स और स्वर्ण भारत परिवार का संयुक्त संग्रह

नई दिल्ली, स्वर्ण भारत परिवार की व्यक्तित्व रिसर्च एवं डेवलपमेंट कौंसिल ने 50 भारतीयों की आत्मकथाएँ संग्रह कर इंटरनेशनल बुक पब्लिशिंग हाउस प्रूडेंट पेन्स को प्रेषित की प्रूडेंट पेन्स की राइटिंग कॉउन्सिल ने सभी भारतीयों की आत्मकथा को विश्वस्तरीय बनाने में जुट गई है, आने वाली 18 अक्टूबर को वर्चुवल वेबिनार ज़ूम एप्प से गोल्डन बुक ऑफ द अर्थ का विमोचन किया जाएगा, वैश्विक चेंजमेकर की गौरवशाली गाथा, भारत के विशेष कर्म योगियों की कहानी को ग्लोबल लांचिंग करने के लिए स्वर्ण भारत परिवार ने अपने सहयोगियों संग शुरू की तैयारी , उदय कौशल फॉउंडेशन, दिशा फॉउंडेशन ने भारतीयों की आत्मकथाएं प्रस्तुत की हैं ।

“गोल्डन बुक ऑफ अर्थ” में शामिल हुए अंतराष्ट्रीय प्रेरक व्यक्तित्व

निर्धारित अवधि के एक दिन पूर्व 101 व्यक्तियों की सूची हुई पूरी

द मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ अर्थ टाइटल वेबसाइट लांच की जा चुकी है, कहानियों में विषम परिस्थियों प्रेरणादायक कार्य करने वाले लोगो की कहानियाँ हैं जो आपको झकझोर देंगी और सोचने को मजबूर कर देंगी के क्या वाकई मे आप अपने इंसान होने का फर्ज़ निभा रहे है या नहीं, आपके धरती पर जन्म लेने के उद्देश्य को पूर्ण करती नज़र आ रही है “गोल्डेन बुक ऑफ द वर्ल्ड”

भारतीय प्रधानमंत्री की अनूठी आत्मकथा को नए तरीके से पेश की गई है करीब 40 देशों के राष्ट्रपति य प्रधानमंत्री की जीवनगाथा को स्थान मिला है जिसमे ऑस्ट्रलिया, अमेरिका,रूस, इंगलैंड, घाना, इंडोनेशिया,सहित अन्य कई देशों के प्रमुखों की जीवन गाथा को लिखा गया है , भारत सरकार के कुछ मंत्रियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है, पीयूष पण्डित ने कहा कि बहुत से अनूठे उदाहरण पेश करने वाले आम व्यक्तियों को उनके द्वारा किये जा रहे विशेष प्रयोगों जिससे मानवता का विकास व आम नागरिकों के जीवन मे बदलाव आया है उसे चित्रित किया गया है । बुक जल्द ही इंटरनेशनल बुक सेलर अमेज़ॉन की वेबसाइट पर किंडल वर्जन के साथ प्रिंट वर्जन में जारी की जाएगी । वेब मॉडल तैयार कर रही कंपनी जेम्स इंफोटेक ने द इंस्पारिग पीपल डॉट कॉम की वेबसाइट पर सभी चयनित विशेषज्ञों की जीवनी जारी करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments