हरिद्वार 11 अगस्त (कुल भूषण शर्मा) रोटरी क्लब कनखल द्वारा जल बचाओ, गंगा संरक्षण, बालिका बचाओ, वायु प्रदूषण, भोजन की बर्बादी, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर पांच दिवसीय जनजागण अभियान की शुरूआत की गयी। पन्द्रह अगस्त तक चलने वाले अभियान की सोमवार को अग्रसेन घाट से शुरूआत करते हुए प्रथम चरण में लोगों कोे जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। अभियान की शुरूआत क्लब अध्यक्ष प्रदीप तोमर व एडीएम ललित नारायण मिश्र ने की। लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए एडीएम ललित नारायण मिश्र ने कहा कि जल से ही जीवन है। पानी की प्रत्येक बूंद कीमती है। जल का संरक्षण संवर्द्धन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए। जल पर ही मानव जीवन निर्भर करता है। उन्होंने रोटरी क्लब कनखल के इस अभियान की सराहना की। अध्यक्ष प्रदीप तोमर व सचिव विवेक गर्ग ने कहा कि गंगा के रूप में हमें भगवान का साक्षात रूप देखने को मिलता है। मां गंगा के संरक्षण संवर्द्धन को लेकर सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। पानी का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य बनता है। जरूरत के हिसाब से ही पानी उपयोग करें। अनावश्यक रूप से पानी की बर्बादी ना करें। जल संरक्षण को लेकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की आवश्यकता है। समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि रोटेरियन हमेशा ही समाज हित के कार्यो में अपना योगदान देत चले आ रहे हैं। जल संरक्षण, गंगा प्रदूषण, पर्यावरण संरक्षण, अन्न की बर्बादी, वायु प्रदूषण यह सभी चीजें मनुष्य पर निर्भर करती हैं। गंगा व जल को बचाने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर अनिल केसवानी, आशीष सप्रा, मोहित अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, अंजू तोमर, नरेश रानी गर्ग, प्रिया केसवानी, पूजा, शौर्य तोमर, रामबाबू बंसल, संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Recent Comments