Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowपुरानी पेंशन बहाली को लेकर 80 हजार कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री...

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 80 हजार कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे पोस्टकार्ड

कोटद्वार, उत्तराखण्ड़ में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के द्वारा राष्ट्र स्तर पर चलाये जा रहे अभियान पुरानी पेंशन पोस्टकार्ड पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। राज्य में लगातार पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा संघर्ष जारी है। इस संघर्ष के क्रम में शनिवार को शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर 80 हजार कर्मचारियों ने अपने-अपने ब्लॉक से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे। पोस्टकार्ड के जरिये कर्मचारियों द्वारा अनुरोध किया गया है कि, पुरानी पेंशन योजना जो कि देश में एक जनवरी 2004 व राज्य में एक अक्टूबर 2005 से बन्द की गई है। उसे पुनः बहाल किया जाय। क्योंकि नई पेंशन योजना जो कि बाजार आधारित है। उसके अंतर्गत कर्मचारियों को सेवानिवृति के पश्चात प्राप्त होने वाली पेंशन असंतोषजनक व न्यून है।

प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने बताया कि, राज्य में 80 हजार कार्मिक इस योजना में शामिल है। जिनमे से कुछ कोरोना वारियर के रूप में कार्य करते हुए शहीद हो गए हैं। जिनके परिवार को कार्यरत कर्मी के वेतन का एक प्रतिशत भी प्राप्त नही होगा। यह सोचनीय विषय है कि, सरकार आज कर्मचारियों को नज़रंदाज़ कर रही है। कर्मचारियों का समय भी नज़दीक है, जब उन्हें भी प्रत्युत्तर में पुरानी पेंशन की मांग के लिए प्रबल रूप में आगे आना होगा।

प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि, किसी भी मांग को अहम बनाने के लिए हमें उसके लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहना आवश्यक है। पुरानी पेंशन एक सुरक्षा कवच है जो देश के विकास में वर्षो के योगदान के बाद कर्मचारी को प्रदत होता है।

15 साल से हम इस नई पेंशन को झेलते आ रहे हैं और हमारे कई साथी इसके भयावह परिणाम भुगत रहे हैं। सरकार से निवेदन है कि, शीघ्र इस मांग पर कार्यवाही हो और कर्मचारी एक सुखद भविष्य देख सकें। प्रदेश स्तर पर उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, योगिता पन्त, रज्जन कफलटिया, लक्ष्मण रावत व विभिन्न जिलों व दोनो मंडलो से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जसपाल रावत, जयदीप रावत, नरेश भट्ट, कपिल पांडे, सुबोध कांडपाल, कमलेश मिश्रा, आलोक पांडे, विजय गोस्वामी, गणेश चन्द्र जोशी, भवान सिंह नेगी, सौरभ नौटियाल, दीपक गोडियाल, कविता कोटनाला, रेनु डांगला, राजीव कुमार, राजेन्द्र शर्मा, दया जोशी, त्रिभुवन बिष्ट, कालिका प्रसाद बड़थ्वाल, युवराज चौहान, राजपाल बिष्ट, रविंद्र प्रसाद रतूड़ी, दीपक कांत गैरोला, कुलदीप सिंह रावत, चंद्रमोहन नैथानी, दीपक पंवार, जगदंबा प्रसाद, देवेंद्र सिंह नेगी, संदीप भट्ट, सुनील गुसाईं, रवि कुमार सैनी, मोहित लिंगवाल, नरेंद्र सिंह रावत, दीपक गोदियाल, सुरेश कुमार शाह, सुभाष खंडूरी, मनोज रावत, सूरज रावत, प्रेमचंद ध्यानी, कमलेश मिश्रा, जयदीप रावत, जसपाल सिंह रावत, कुलदीप रावत, वीरेन्द्र सिंह राणा इत्यादि शामिल रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments