खगड़िया. बिहार के खगड़िया में बड़ा हादसा हुआ है. महेशखूंट थाना क्षेत्र के चंडी टोला में सोमवार को सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार गांव के मध्य विद्यालय के पास नाले का निर्माण हो रहा था, जेसीबी से खुदाई का काम किया जा रहा था, स्कूल की चहादीवारी को जड़ तक खोदा गया, मगर स्कूल की दीवाल कमजोर होने के कारण गिर गई, घटना में 12 मजदूर दब गए. छह मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. तीन मजदूर घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.