Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 505 कोरोना संक्रमित, दून में...

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 505 कोरोना संक्रमित, दून में 140 संक्रमित, मृतकों की संख्या 960 पहुँची

देहरादून, राज्य में बुधवार को कोरोना के 505 नए मरीज मिले और 14 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 59106 जबकि मृतकों की संख्या 960 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में आठ, चमोली में 39, चम्पावत में आठ, देहरादून में 140, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 49, पौड़ी में 47, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी में 20, यूएस नगर में 52, उत्तरकाशी में 30 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार, हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती दो, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तीन, जिला अस्पताल चमोली में एक जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती चार मरीजों की मौत हुई है। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 770 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 52632 हो गई है। जबकि 5085 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुधवार को 12331 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 12 हजार लोगों की रिपोर्ट आई जबकि 14 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रितिशत के करीब पहुंच गई है। जबकि संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत हो गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में कुल 69 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

कोरोना से छह की मौत, 140 नए मरीज मिले
देहरादून। जिले में कोरोना के आंकड़ों में कमी आ रही है। बुधवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हुई। जबकि 140 नए मरीज मिले हैं। ये आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है। ऐसे में इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बुधवार को सरकार ने सरकारी और निजी लैबों में 1692 सैंपल जांच के लिए भेजे थे।
इसमें से 140 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। इसमें निजी लैब में 78 और सरकारी लैब में 62 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments