देहरादून, कोरोना संक्रमण का राज्य आज फिर हुआ जभरदस्त विस्फोट, राज्य हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण के आज 1540 नये मामले आने से कुल आंकड़ा 35947 पहुंच गया है। 24277 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। दुसरी तरफ अभी 11068 लोगों का इलाज चल रहा हैं। प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 447 पहुंच गया है। अभी 13647 जांच रिपोर्ट का आना बाकी है। जबकि रिकवरी परसेंटेज 67 प्रतिशत है।
आज बुधवार 16 सितम्बर को देहरादून सर्वाधिक कोरोना स्कोर बनाने वाला जनपद रहा है यहाँ 422 नए मामले आये, हरिद्वार में 363, अल्मोड़ा में 97, बागेश्वर में 64, चंपावत में 31, नैनीताल में 119, पौड़ी गढ़वाल में 51, पिथौरागढ़ में 55, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 12, उधम सिंह नगर में 246, उत्तरकाशी में 47 नए पाजिटिव के मामले आये हैं।