Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : नियुक्ति को लेकर शिक्षा निदेशालय में 27वें भी डटे हुये...

देहरादून : नियुक्ति को लेकर शिक्षा निदेशालय में 27वें भी डटे हुये डीएलएड प्रशिक्षित

देहरादून, उत्तराखण्ड़ के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर धरना 27वें दिन भी जारी रहा, डीएलएड प्रशिक्षित छुट्टी के दिन भी शिक्षा निदेशालय में डटे हुए हैं। प्रशिक्षितों का कहना है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उन्हें नियुक्ति का आश्वासन दिया था, इसलिए प्रशिक्षित शिक्षा मंत्री से विनती कर रहे हैं कि प्लीज अपना किया वादा पूरा करें, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षितों का नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरना शनिवार को भी जारी रहा। निदेशालय में प्रकाश रानी, स्वाति, वीरेंद्र लोहानी और सुरेश रिखाडी क्रमिक अनशन पर रहे।

शिक्षा मंत्री मिलने पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया है। लेकिन, आज तक शिक्षा मंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया। प्रशिक्षितों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाय। प्रशिक्षितों ने कहा कि डायट डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग उदासीन बना हुआ है। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विभाग और मंत्रालय को जगाने की कोशिश प्रशिक्षित कर रहे हैं। धरना देने वालाे में मनीष जोशी, कैलाश, राहुल, नदीम, धर्मेंद्र, धीरेंद्र, सपना, संदीप, पंकज, आशीष आदि प्रशिक्षित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments