हरिद्वार 10 अगस्त (कुल भूषण शर्मा),। अमरीकी दूतावास के पब्लिक अफेयर्स विभाग के तत्त्वधान में अमेरीकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन स्टडीज द्वारा आयोजित संग्रहालय के वर्चुअल वर्कशॉप के लिए देश के 15 चुने गए क्यूरेटर में गुरुकुल कंlगड़ी विश्वविद्यालय के पुरातत्व संग्रहालय के क्यूरेटर श्री मनोज कुमार का भी चयन किया गया है. उपरोक्त जानकारी प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष व पुरातत्त्व संग्रहालय के निदेशक प्रो राकेश कुमार शर्मा ने देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की . इस कार्यशाला में उन्हें संग्रहालय से संबंधित विभिन्न आयामों की तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी. 10 से 14 अगस्त तक आयोजित चार दिनों के आज के उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के संग्रहालय के CEO डॉ राघवेंद्र सिंह व भारत में अमेरिका के एंबेसडर अन्य गणमान्य व्यक्तियो के साथ अपने वक्तव्य से अवगत कराएंगे. पुरातत्त्व संग्रहालय, हरिद्वार के लिए इस अवसर को गौरवशाली बताते हुए विभाग के प्रोफेसर प्रभात कुमार व डॉ दिलीप कुशवाहा और सभी संग्रहालयकर्मीयो श्री राजीव त्यागी, डॉ सतेंद्र सिंह व डॉ दीपक घोष के द्वारा श्री मनोज कुमार को badhayi di गयी.
Recent Comments