
देहरादून, विद्युत वितरण खण्ड (केन्द्रीय) के अन्तर्गत उपखण्ड पटेल रोड के त्यागी रोड स्थित निरकारी भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री की पहल सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के क्रम में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक: मा० विनोद चमोली जी द्वारा किया गया तथा दिशा निर्देश दिये गये कि उपभोक्ताओं की समस्या कार्य स्थल पर ही निस्तारित किये जाने की कार्य योजना बनाई जाय, सडे गले विद्युत पोलो तुरन्त बदलने जाय एवं लम्बे स्थानों पर अतिरिक्त पोल लगाये जाए तथा इसके साथ-साथ शिविर में कई उपभोक्ताओं के विद्युत बिल ठीक किये गये तथा मौके पर ही नये विद्युत संयोजन निर्गत किये गये। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता गौरव सकलानी, उपखण्ड अधिकारी, पटेल रोड ई. बबलू सिंह, अवर अभियन्ता मुकेश सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहे।